गोरखपुर, फरवरी 7 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 लुचुई में विकास को पंख लगने जा रहे हैं। शासन की तरफ से वार्ड में आरसीसी सड़क व नाली बनने के लिए एक करोड़ रुपए खर्च करने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके लिए कुछ धन भी अवमुक्त किया जा चुका है। जल्द ही विकास कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 लुचुई में छेदीलाल गुप्ता के मकान से गोपाल गुप्ता के मकान तक आरसीसी सड़क व नाली पर 12.78 लाख रुपये खर्च होंगे। दीनानाथ मिश्र के मकान से लेकर एक कोचिंग सेंटर तक 13 लाख रुपए में आरसीसी रोड़ बनेगी। राधेश्याम के जायसवाल के मकान से अर्पित गुप्ता व संजय चौबे के मकान से होते हुए दिनेश तिवारी के मकान तक 12.07 लाख रुपए में आरसीसी सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा डब्ल्यू कुरैशी के मकान से अभिमन्यु राय के...