गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा और गीडा थाना क्षेत्रों में रविवार को तेज रफ्तार वाहनों ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली,जबकि एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों हादसों में एक जैसी लापरवाही दिखी-सड़क किनारे पैदल जा रहे युवकों को रौंद दिया। वहीं, कैंपियरगंज क्षेत्र के फरेंदा धानी मार्ग पर भरगाई गांव के समीप सड़क के पटरी पर खड़ा होकर परचित के साथ वार्ता कर रहे 44 वर्षीय युवक की स्कार्पियो गाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई। पहला हादसा सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे पर भोर में हुआ। महुआपार निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र साहनी, रोज की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे, जैसे ही चौराहे पर पहुंचे, अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आकर उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना विभत्स था कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई। स्थानीय ...