दरभंगा, दिसम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं एवं रबी 2025-26 के लिए खाद की आवश्यकता और उपलब्धता की विस्तृत जानकारी दी गई। डीएओ ने बताया कि अब तक जिले को 22,714.869 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। जबकि डीएपी 10,936.225 मीट्रिक टन, पोटाश 5,387.351 मीट्रिक टन, एनपीके 11,255.045 मीट्रिक टन तथा एसएसपी 10,711.510 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई है। रबी सीजन में अभी इन सभी उर्वरकों की अतिरिक्त आवश्यकता बनी हुई है। उर्वरक बिक्री में अनियमितताओं पर 1 अक्टूबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक जिले के 394 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 17 मामलों में अनियमितता पाई गई। इसके तहत...