जमशेदपुर, मई 12 -- छत्तीसगढ़ी तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र की ओर से सीपी स्कूल सभागार में माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा साहू और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से माता कर्मा और माता राजिम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दोनों अतिथियों ने जुगसलाई, साकची, सोनारी और गोलमुरी क्षेत्र की महिला और पुरुष पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज के लोग बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के होते हैं। साथ ही अपनी मीठी बोली के लिए जाने जाते हैं। आज की परिस्थिति में समाज एकजुट रहे और अपनी संस्कृति और परम्परा को बचाकर रखे। दिनेश कुमार ने कहां कि आज समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। अपने ब...