संभल, सितम्बर 11 -- सहकारी गन्ना समिति चन्दौसी की सामान्य निकाय की बैठक गुरुवार को बहजोई रोड स्थित एक धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें कई प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में सर्वसम्मति मिली कि चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना विकास अंशदान किया जाएगा। इसके बाद ही समिति क्षेत्र के 11 क्रय केन्द्र मिल गेट सहित चीनी मिल मझावली को गतवर्ष के तरह सुरक्षित किया जाए। इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद मझावली के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, गन्ना विकास समिति चन्दौसी के अध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह, सुबोध कुमार शर्मा गन्ना विकास समिति चन्दौसी के पूर्व अध्यक्ष दयाराम, सचिव गन्ना समिति चन्दौसी विनोद त्रिपाठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मझावली, डायरेक्टर आदि जनप्रतिनिधि व किसानों ने भाग लिया। संचालन मनोज कटारिया न...