गंगापार, जनवरी 27 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इफको का योगदान केवल किसानों की आय बढ़ाना ही नहीं बल्कि सहकारी आंदोलन को वैश्विक स्तर पर पहुंचने का कार्य भी किया है। इफको ने विश्व में पहली बार नैनो यूरिया व डीएपी का आविष्कार कर प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने का काम किया है। यह बातें इफको फूलपुर इकाई में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के उपरांत कर्मचारियों, अधिकारियों और किसानों को संबोधित करते हुए इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को कही। उन्होंने कहा कि इफको किसानों के प्रति समर्पित संस्था है। देश के विकास में सहकारी संस्थाएं मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इस मौके पर इफको संस्था के अध्यक्ष संघानी की धर्मपत्नी गीता संघानी ने आए हुए किसानों व महिला ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर स...