चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- मनोहरपुर। शनिवार को सहकार भारती मनोहरपुर प्रखंड इकाई की आवश्यक बैठक सहकार भारती के जिला अध्यक्ष भातुराम संडील की अध्यक्षता में मनोहरपुर के मनीपुर आम बागान में आयोजित की गई। इसमें सहकार भारती मनोहरपुर प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अमरेश विश्वकर्मा का चयन किया गया। उपाध्यक्ष के रूप में दिवाकर महतो व सुनील कुमार दास का चयन किया गया। सचिव के रूप में मनोज कुमार नायक,सह सचिव के रूप में दिगम्बर महतो का चयन किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए प्रदीप कुमार मिश्रा का चयन किया गया। वहीं महिला कमेटी में सर्वसम्मति से मीना देवी को अध्यक्ष व लक्ष्मी हो को उपाध्यक्ष बनाया गया। कमेटी में संरक्षक के रूप में रायसिंह हेंब्रम, अश्विनी कुमार बघेल, शशि भूषण महतो, राज कुमार लोहार एवं तारा देवी को ...