लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सहकार भारती ने नई सहकारी नीति-2025 का स्वागत किया है। यूपी सहकार भारती के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख वीरेंद्र पांडेय ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इसके क्रियान्वयन के लिए हाई पावर कमेटी गठित करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के महासचिव मो. आसिफ जमाल कहा कि इससे सहकारिता आंदोलन मजबूत होगा। सहकारी समितियों में पेशेवर प्रबंधन की आवश्यकताएं पूरी होने, पारदर्शी निति बनाने व स्वायत्तता और स्वतंत्रता प्राप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...