शामली, जनवरी 11 -- सहकार भारती का 48वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्ण मनाया गया। शहर के करोड़ी रोड स्थित सहकार भारती कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सहकार से समृद्धि, स्वदेशी विचारधारा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल के विभाग सह संयोजक भरत छोक्कर तथा विश्व हिंदू महासंघ के हस्तिनापुर संभाग प्रभारी पंकज वालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष रविंद्र मलिक उर्फ लवली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेषपाल सिंह निर्वाल ने की। मंच संचालन जिला महामंत्री जबर सिंह खैवाल ने किया। उन्होने कहा कि सहकार भारती विगत 48 वर्षों से सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक सशक्तिकरण पहुंचाने का कार्य क...