कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया स्थित जैन मंदिर गली में भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय में रविवार को सहकार भारती की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनूप जोशी ने की, जबकि संचालन की भूमिका अनील सिंह ने निभाई। बैठक में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्रमिकों, मजदूरों और लेवर वर्ग को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वावलंबी सोसाइटी के गठन पर विशेष रूप से जोर दिया। यह सोसाइटी मजदूरों और आमजन के हित में कार्य करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करेगी। बैठक में चंदन चक्रवर्ती, विजय बरनवाल, सुनील बडगवे, मुकेश कुमार तथा प्रभाकर भगत समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संगठन के उद्देश्यों को मजबूत करने और जनकल्याण की दिशा मे...