रुद्रपुर, जनवरी 8 -- रुद्रपुर। पूर्वी रुद्रपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को सहकार भारती की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें रुद्रपुर शहर के कलेस्टर लेवल फेडरेशन, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं और किसान संगठन से जुड़े लोगों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। वक्ताओं ने उत्पादन में आने वाली समस्या, कच्चे माल की कमी और बाजार तक मार्केटिंग में कमी की जैसे मुद्दे पर विचार रखे। यहां सहकारी समिति अध्यक्ष जसवीर सिंह उप्पल, विनोद गौड़, रविंद्र कश्यप, परविंदर सिंह, राम पांडेय, सुबीर वंदना दास, डॉ. सोनू विश्वास, नीतू बिष्ट, सरोजनी कार्की, दीपा देवी, दीपा जोशी, मनमोहन यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...