मुंगेर, जनवरी 12 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सहकार भारती, जिला इकाई, मुंगेर के तत्वावधान में मुंगेर प्रमंडल के खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई जिला के सहकार भारती के पदाधिकारी के साथ प्रमंडल स्तरीय बैठक मुंगेर सब्जी उत्पादन एवं विपणन सहकारी फेडरेशन के कार्यालय में किया गया। बैठक के पूर्व सहकार भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोतोलन एवं सहकारी गान हुआ। इस अवसर पर सहकार भारती के संस्थापक सदस्य लक्ष्मण राव इनामदार की जीवनी पर एवं सहकार भारती के गठन एवं किए गए कार्य का चर्चा की गयी। यह बैठक 4 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए किया गया। बैठक में दीपक कुमार, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख ने सहकार भारती के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गुजरात में जिस ...