बागपत, मई 16 -- साधन सहकारी समिति लिमिटेड ढ़िकौली के किसानों गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समिति के चेयरमैन धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट पहुंचे समिति के किसानों ने अपनी 8 मांगो को लेकर बताया कि सभी सहकारी समितियों पर 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है। जबकि उसके सापेक्ष में किसानों 7 प्रतिशत के ब्याज से उगाही की जा रही। वर्तमान में समितियों पर 10 साल से अधिक समय से समितियों पर जमे हुए हैं। उन्होंने डीएम से 3 साल से अधिक जमे सचिवों का स्थानांतरण कराने और जिन समितियों पर सचिव के पद रिक्त है उन्हें भरे जाने की मांग की। इसके अलावा खराब यूरिया की नीलामी किए जाने, सभी सहकारी समितियों पर किसानों के लिए वाटर कूलर लगाए जाने, समितियों के जर्जर भवन का कायाकल्प किए जाने और सहकारी समित...