फतेहपुर, नवम्बर 2 -- खखरेरू। सहकारी समिति में खाद की बिक्री के रखे 3.59 लाख की चोरी में पुलिस ने दो पर केस दर्ज किया है। सचिव ने आरोप लगाया कि गोदाम में खाद मौजूद है। उक्त चाभी भी छीनकर ले गए और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के सघन सहकारी समिति बी पैक्स रोहेल्लापुर पौली में कार्यरत सचिव लक्ष्मीकांत दीक्षित निवासी खेसहन थाना गाजीपुर नें पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को 266 बोरी डीएपी बिक्री की 3.59 लाख हुई थी। बैंक बंद होने के कारण अलमारी में रखे थे। दूसरे दिन समिति में खाद का वितरण किया जा रहा था। तभी वसील अहमद अपने भतीजे अनस अहमद निवासी पौली आए। समिति से जबरन खादय निकालने की कोशिश करने लगे। इसी बीच अलमारी में रखी रकम चोरी कर निकल गए। अलमारी से पैसा गायब देखा तो उक्त दोनो से पूछताछ करने पहुंचा। जिन...