बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- खुर्जा-शिकारपुर रोड स्थित बहुउद्देशीय सहकारी समिति खंडवाया से दो चोरों ने 20 हजार रुपए चोरी करते हुए पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गांव निवासी समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह पुत्र मदन पाल सिंह ने पुलिस में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उन्होंने किसानों से की गई वसूली के 20 हजार रुपए अपनी मेज की दराज में रखे थे। इसी बीच दो संदिग्ध युवक समिति के अंदर घुस गए और उन्होंने नकदी चुरा ली। समिति पर मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया और पकड़ लिया। शाखा व्यवस्थापक ऋषिपाल सिंह और सचिव राजपाल शर्मा द्वारा दोनों चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान मध्य प्रदेश के थाना गूंगावली के मीरकाबाद गांव निवासी राज पुत्र मनोज कुमार और मध्य प्रद...