आगरा, सितम्बर 19 -- जिस डीएपी को निर्धारित सहकारी समिति के गोदाम पर वितरित किया जाना था। वहां पर न कर अनाधिकृत स्थान पर उसका वितरण किए जाने की जांच में पुष्टि होने के बाद फतेहपुरसीकरी सहकारी समिति के सचिव और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीन दिन पहले बी पैक्स फतेहपुरसीकरी के सचिव रमाकांत व ट्रक ड्राइवर यासीन द्वारा उर्वरक डीएपी को नियत स्थान सहकारी समिति गोदाम पर वितरण न कर अन्य अनाधिकृत स्थान पर वितरण करने के सम्बन्ध में वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता से जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील किरावली एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विकास खंड फतेहपुर सीकरी से जांच करायी गयी। जांच में समिति सचिव रमा...