उन्नाव, सितम्बर 20 -- उन्नाव। हिलौली ब्लाक की सहकारी समिति खजुहा स्थित निरहीखेड़ा के सचिव विपिन कुमार के साथ शनिवार देर शाम लूट की वारदात हो गई। सचिव विपिन कुमार ने बताया कि वह डीएपी खाद वितरण का पैसा लेकर अपने घर ग्राम बिक्का खेड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर सरवन मोड़ के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने विपिन को लात-घूंसों से मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया और बैग छीन लिया। बैग में खाद वितरण के दो लाख रुपये और निजी दस हजार रुपये रखे थे। नकदी लूटने के बाद हमलावर कालूखेड़ा की ओर भाग निकले। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित सचिव ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...