बस्ती, अगस्त 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। साधन सहकारी समिति पकड़ीचंदा के सचिव रामप्रकाश यादव को उस समय किसानों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया, जब वह साधन सहकारी समिति मनिकौरा कला के कक्ष में बैठे हुए थे। स्वयं को कमरे में बंधक बनाने की सूचना सचिव ने जिला, ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों को देते हुए पुलिस को भी बताया। आनन फानन में मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने सचिव को बंद कमरे से निकाला। सचिव रामप्रकाश यादव के देखरेख में 500 बोरी खाद मनिकौरा गोदाम पर पहुंची, खाद वाहन पर ही लदी थी। इसी दौरान वहां पर कुछ लोग पहुंचे और खाद बांटने के लिए दबाव बनाने लगे। सचिव ने देर शाम का हवाला देते हुए कहा कि पीओएस का संचालन करने में भी कठिनाई है। इससे नाराज लोगों ने सचिव को उनके कमरे में बंद कर दिया और कक्ष को बाहर से बंद कर दिया। कक्ष बंद होने पर सचिव को डर लगा ...