हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 पुलिस व लेखपाल की मौजूदगी में हुआ खाद का वितरण फोटो- 08- सहकारी समिति में खाद के लिए लगी किसानों की लाइनें। मौदहा, संवाददाता। नगर के सरकारी खाद समितियों में खाद वितरण की सूचना के बाद किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस पर सचिव ने पुलिस बुलाकर खाद का वितरण शुरू कराया। इस दौरान लेखपाल ने किसानों का रकबा के अनुसार उन्हें खाद दिलाई। रवि फसल की बुवाई अपने अंतिम समय पर है। जिसके चलते किसानों को डीएपी खाद की अत्यंत आवश्यकता है। क्षेत्रीय किसान खाद को लेकर एक माह से परेशान हाल सरकारी खाद समितियों के चक्कर लगा रहा है। नगर के क्रय विक्रय समिति व पीसीएफ खाद केंद्र में खाद वितरित होने की भनक लगते ही समितियों में सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या रही। किसानों को भीड़ को देखते हुए केंद्र प्रभारी ने पु...