काशीपुर, मई 7 -- बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर में तहसीलदार और मंडी सचिव में गेहूं से भरे ट्रक पकड़े। ट्रक चालक गेहूं के संबंध में कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बुधवार को तहसीलदार अक्षय भट्ट मंडी समिति सचिव कैलाश शर्मा के साथ क्रय विक्रय सहकारी समिति परिसर के गोदाम में पहुंचे। इस दौरान भंडारण के लिए आए गेहूं से भरे दो ट्रक मिले। दोनों वाहनों में करीब 670 बोरी गेहूं भरा था। दोनों अधिकारियों ने चालक से कागज दिखाने को कहा, लेकिन चालक कोई कागज नहीं दिखा पाया। इसके बाद टीम ने दोनों वाहनों को मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सत्यावन गर्ग सहित अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने अधिकारियों से वार्ता की। कुछ देर बाद अमित कुमार नामक किसान पहुंचे। उन्होंने दोनों वाहनों म...