गंगापार, सितम्बर 22 -- जारी गांव स्थित सहकारी समिति में यूरिया खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को वितरण नहीं किया जा सका। सोमवार को सुबह से ही सैकड़ों किसान समिति के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे, लेकिन सचिव रामजी पाल के नदारद रहने से उन्हें निराशा हाथ लगी। लगभग 11 बजे तक भी समिति का गेट नहीं खुला, जिससे किसान धूप में लंबे समय तक इंतजार करते रहे। किसान अनिल बिन ने बताया कि सुबह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोपहर होने तक भी सचिव नहीं आए। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। सिंटू सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, घनश्याम आदिवासी, अनिल और सूरज केसरवानी समेत अन्य किसानों ने कहा कि सरकार खाद उपलब्ध करा रही है, लेकिन लापरवाह सचिव और समिति के कर्मचारियों की मनमानी से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा। कैथा सहकारी समिति में 56 किसानों को टोकन दे दिया गया था, ल...