उरई, नवम्बर 8 -- कालपी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रामीण अचलों में कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता करने के लिए एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से संवाद स्थापित करके उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कदौरा ब्लांक की सहकारी समिति इटौरा के परिसर में उपजिलाधिकारी पहुंचे यहां पर किसानों को पंक्तिबद्ध करके लाइन लगवाई खाद का वितरण कराया। एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि सभी जरूरतमंदों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा तथा नियमानुसार तरीके से निर्धारित मात्रा में उर्वरक की बोरियां उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...