हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- बिवांर, संवाददाता। सहकारी समिति में यूरिया खाद न होने पर किसानों को निजी दुकानों की शरण लेनी पड़ रही है। जहां किसानों को महंगे दर में खाद के खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उधर सचिव का कहना है कि खाद आ गई है। गुरुवार से किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा। सरकारी समिति से किसानों को खाद दिए जाने पर उनका भरोसा बना रहता है। किसानों के निजी नलकूप से सिंचाई का कार्य कर लेने से फसल में छिड़काव के किए जाने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। समिति में यूरिया खाद का अभाव हो गया है। फसल में यूरिया खाद का छिड़काव के किए जाने के लिए किसानों को प्राइवेट दुकानों की शरण लेनी पड़ रही है। समिति में तैनात सचिव रामपाल यादव ने बताया कि तीन ट्रक यूरिया खाद के आने के लिए आरटीजीएस कर दिया गया था। जिसमें बुधवार को शाम 550 बोरी यूरिया खाद भेजी गई है...