पीलीभीत, अगस्त 13 -- पूरनपुर। सुल्तानपुर समिति पर खाद लेने गए किसानों को मायूस होना पड़ा। सुबह से ही किसान लाइन में लगे रहे लेकिन समिति का गेट ही नहीं खुल सका। समिति कर्मियों की इस लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी अधिकारियों से शिकायत की भी गई है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर स्थित सहकारी समिति पर मंगलवार सुबह 6 बजे से ही किसान यूरिया खाद लेने पहुंचे, लेकिन समिति के गेट पर ताला लटका मिला। किसान घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करते रहे, मगर कोई जिम्मेदार वहां मौजूद नहीं था। किसान वहां करीब 11 बजे तक किसी के आने के इंतजार करते रहे। इस लापरवाही को लेकर किसी ने मौके का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि मामले को लेकर एक्स पर भी शिकायत की गई है। किसानों का कहना है कि फसल क...