बलरामपुर, जुलाई 19 -- ललिया संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कमदी खुर्द साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद न मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि खाद बिक्री करने में संबंधित सचिव मनमानी कर रहे हैं। साधन सहकारी समिति कमदी खुर्द पर खाद यूरिया न मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों समिति सचिव पर मनमारी तरीके से यूरिया वितरण करने का आरोप लगाकर हंगामा काट दिया। किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समिति के सचिव यूरिया वितरण में मनमानी रवैया अपना रहे हैं। अयोध्या, रमेश चन्द्र, रामेश्वर, मुन्ने, शोभाराम, मुन्डे, संचित, कुसुम, सीमा, गीता देवी व बड़कन आदि किसानों ने बताया कि धान, गन्ना एवं सब्जी की फसल में यूरिया खाद लगाने का पीक समय चल रहा है। सहकारी समितियों पर यूरिया न मिलने से उन्हें मजबूरन प्राइवेट दुकानदार से महंगे द...