बागपत, जून 19 -- सहकारी समिति बिनौली पर यूरिया खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साये किसानों ने समिति के गेट बंद किए। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समिति के एमडी व कर्मचारी अपनी पहचान के किसानों को काफी मात्रा में यूरिया खाद के कटटे दे रहे है। सहकारी समिति बिनौली पर यूरिया खाद लेने के लिए बुधवार की सुबह से ही किसान अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुच गये। कुछ ही देर मे समिति के अंदर व बाहर किसानों की काफी भीड़ हो गई। समिति के कर्मचारियों द्वारा खाद का वितरण शुरू किया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद कर्मचारियों ने यूरिया देना बंद कर दिया। यूरिया न मिलने पर किसानों ने समिति पर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने समिति का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया। इतना ही नही किसान उपेंद्र व सतबीर मास्टर, सोहनपाल सिंह, मनीष तोमर, सचिन तोमर, नरेन्द...