मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- हलिया, हिंदुस्तान संवाद l विकास खंड के साधन सहकारी समिति पर दिन निकलते ही किसान समिति पर यूरिया खाद के लिए पहुंच रहे हैं । समिति पर खाद न होने के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं l किसान राजेंद्र तिवारी उर्फ टिन्नी महाजन ने बताया कि समिति के अधिकारियों से बात करने पर यह बताया जा रहा है कि खरीफ के खाद का कोटा समाप्त है l अब रवी में किसानों को खाद दी जाएगी l जिसको लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से समितियों पर यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...