गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में खाद को लेकर किसानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित सहकारी समिति पर पहुंचे किसानों ने जब ताला बंद देखा तो आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। सोमवार को स्टेशन रोड स्थित सहकारी समिति पर खाद के लिए किसानों की लंबी कतार लगी थी। रात सात बजे तक किसानों को खाद वितरित की गई। मंगलवार को भी किसान बड़ी संख्या में समिति पर खाद लेने पहुंचे तो समिति पर ताला बंद देखकर भड़क गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि खाद का वितरण रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है। मंग...