बहराइच, जुलाई 16 -- बाबागंज, संवाददाता। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के सहकारी समितियों पर कई दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल रही थी। किसान समितियों का चक्कर लगा रहे थे। परेशान किसानों की धान की रोपाई पिछड़ रही थी। किसानों की समस्या को देखते हुए हिन्दुस्तान ने 16 जुलाई के अंक में समितियों पर ताले, किसान खाद के लिए परेशान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और किसानों को वितरित की। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के सहकारी समितियों पर खाद मौजूद थी, लेकिन नियमों के अनुसार खाद का वितरण नहीं किया जा रहा था। पांच बीघे तक एक आधार कार्ड पर एक बोरी खाद तथा इसके ऊपर खेती कितनी भी हो दो बारी यूरिया दिए जाने का प्रावधान है। इससे किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद लेना पड़ता था। समितियों पर 267 रुपए तथा प्राइवेट दुकानों...