काशीपुर, अक्टूबर 11 -- बाजपुर। प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा नौ महिलाओं को मुर्गी पालन के लिए कुल 13 लाख 62 हजार 375 रुपये का ऋण वितरित किया गया। शनिवार को समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू और राजेश कुमार ने पात्र महिलाओं को ऋण चेक सौंपे। राजेश कुमार ने कहा कि मोदी और धामी सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। मंजीत सिंह राजू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए उन्हें वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास और आजीविका सहायता प्रदान की जा रही है। समिति के प्रबंध निदेशक हेम चन्द्र काण्डपाल ने बताया कि रीप परियोजना के तहत 17 महिलाओं को 25 लाख 73 हजार 375 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिनमें से नौ को चेक वितरित किए जा चु...