टिहरी, अक्टूबर 30 -- नई टिहरी, संवाददाता ब्लॉक सभागार कंडीसौड़ में ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में पहली बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान गैर नगुण प्रकाश बनाली ने पशु सेवा केन्द्रों पर रिक्त पदों को भरने की मांग की। जिस पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी छाम ने कहा कि, क्षेत्र के सभी पशु सेवा केन्द्रों पर कर्मचारियों की कमी के बाबजूद पशु पालकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कर्मचारियों द्वारा सेवा दिए जाने की बात कही। प्रधान बेल सिंह चौहान ने सहकारी समिति लालूरी द्वारा काश्तकारों को साल भर के लिए दिये जाने वाले ऋण पर चार माह में ही ब्याज लिये जाने की शिकायत की। जिस पर सहाकारिता विभाग के अपर सहायक चन्द्रमणी रमोला ने कहा कि, मामले को'लेकर सम्बंधित कर्मचारियों से बात की जाएगी, साल भर के बाद ही ऋण पर ब्याज लिए जाने का प्...