बागपत, नवम्बर 14 -- बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दाहा पर वार्षिक सभा हुई। सभा में 19 करोड़ का अधिकतम दायित्व का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों ने अपनी समस्याएं भी उठाई। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दाहा की वार्षिक साधारण सभा में एमडी दाहा राजीव कुमार ने कहा कि समिति किसानों के हितों के लिए सदैव अग्रणी रहेगी। किसान को समय पर सही खाद,बीज आदि सुविधाएं उपलब्ध होती रहे यही समिति की पहली प्राथमिकता रही है। सभा में समिति द्वारा 19 करोड़ का अधिकतम दायित्व का प्रस्ताव पारित किया गया। कुछ समिति सदस्यों ने अधिकारी के न बुलाए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास नहीं कराया गया है। इसकी सूचना पहले ही दी जानी चाहिए थी। इस मौके पर प्रेम सिंह राणा, संजय छिल्लर, यतेंद्र राणा, मांगेराम आर्य, कमल राणा, विनय र...