शामली, जून 26 -- जनपद में भारी मात्रा में यूरिया पहुंच गया है, लेकिन कमी से जूझ रहे किसानों को अभी सब्र नहीं है। जनपद के मुख्य गोदाम से हथछोया सहकारी समिति में भेजा जा रहा यूरिया के ट्रक को रास्ते में ही कस्बा ऊन में रुकवाकर उसमें से दो सौ कट्टे जबरदस्ती उतारवा लिए। समिति पर पहुंचने से पहले ही पांच सौ में से दो सौ कट्टे जबरन उतरवाने पर विभाग में हड़कंप मच गया। सहकारी समिति के एडीओ ने इस मामले में सहकारी समिति की सभापति के बेटे के खिलाफ ही लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में सभापति के पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटे गए यरिया के 190 कट्टे बरामद किए है। जनपद में यूरिया की भारी किल्लत के चलते किसान कई दिनों से परेशान है। दो दिन पहले जिले में 1597 मीट्रिक टन यूरिया क...