रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- गूलरभोज/ दिनेशपुर, संवाददाता। सहकारिता चुनाव में दीर्घाकार बहुद्देशीय सहकारी समिति लि. में कोपा वार्ड कोपा की एकमात्र सीट पर सीधा मुकाबला होगा। वार्ड के 413 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 23- 24 फरवरी को समिति के 11 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई थी। जिसमें सात वार्ड में संचालक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जबकि चार वार्डों में चुनाव हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने से आगे की चुनावी कार्रवाई को रोक दिया गया था। नए आदेश के बाद फिर से चालू हुई चुनाव प्रक्रिया में सभी चारों वार्डों में निर्विरोध संचालक चुन लिए गए। जबकि वार्ड कोपा से निर्विरोध संचालक मौसमी पुत्रवधू चरन सिंह को ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने से पहले इस्तीफा देना पड़ा था, जिससे कोपा वार्ड की सीट रिक्त हो गई थी। कांग्रेस से ...