अमरोहा, सितम्बर 29 -- चुचैला कलां, संवाददाता। कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के घोटाले की अनंतिम जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट में समिति में कार्यरत दो कमर्चारी दोषी पाए गए हैं। जिनको विभाग द्वारा सस्पेंड करने की संतुति करते हुए प्रबंध समिति को लेटर जारी किया गया हैं। साथ ही घोटाले की विस्तृत जांच के लिए चार सदस्य कमेटी भी गठित की गई हैं। जो विस्तृत जांच करेंगी। गौरतलब है कि कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में किसानों का ऋण जमा करने के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला पकड़ में आया था। समिति से इलाके के करीब दो हजार किसान जुड़े हैं। जिनको समिति खाद व ऋण उपलब्ध कराती हैं। पीड़ित किसानों ने आगे आकर खुद घोटाले की शिकायत सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी। जिसके बाद एआर कॉपरेटिव ने अ...