बहराइच, अगस्त 7 -- बहराइच। रामगांव थाने के गंभीरवा बाजार स्थित साधन सहकारी समिति मे तैनात सिसैया चक निवासी अजय कुमार यादव सचिव पद पर तैनात है। वह चार अगस्त को अपने केन्द्र पर उर्वरक का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान इसी गांव निवासी बड़कऊ प्रधान उर्फ मोहम्मद सलीम , उसके दो बेटे जियाउल, जीशान सोसाइटी पहुंचे। सचिव से 40 बोरी खाद मांगी। अजय ने कहा कि प्रत्येक किसान को एक बोरी खाद दी जा रही है। इससे ज्यादा खाद नही दी जाएगी। इस पर हमलावरों ने सचिव को लात मुक्के, घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने किसी प्रकार जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...