अमरोहा, अक्टूबर 9 -- विकास खंड गंगेश्वरी के गांव बरतौरा की सहकारी समिति के सचिव तेजपाल सिंह की बुधवार सुबह घर पर अचानक मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेजपाल सिंह क्षेत्र के गांव तरौली के रहने वाले थे। वह पिछले कई वर्षों से बरतौरा में तैनात थे। पहले वह एकाउंटेंट थे लेकिन बाद में प्रमोशन होकर सचिव बन गए थे। उनके परिवार में पत्नी सर्वेश देवी, तीन बेटे व एक बेटी है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक वह अगले वर्ष अप्रैल माह में सेवानिवृत होने वाले थे। खबर लगते ही समिति कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...