बागपत, अप्रैल 21 -- बिनौली। किसान सेवा सहकारी समिति बिनौली का शासन स्तर पर विभाजन कर चिरचिटा गांव में नयी प्रार्थमिक ग्रामीण सहकारी समिति मवीकलां का अंतरिम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से पूर्व प्रधान संजय चौधरी मवीकलां को सभापति और प्रमोद राणा कमाला को उपसभापति चुना गया। एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने बताया बिनौली समिति का क्षेत्रफल अधिक होना तथा किसानों की समस्या को देखते हुए शासन स्तर से जनहित में बिनौली समिति का विभाजन कर मवीकलां, बिजवाड़ा और बामनोली में नई प्रार्थमिक ग्रामीण सहकारी समिति बनाई गयी। इनमें शनिवार की शाम चिरचिटा में स्थित मवीकलां समिति बोर्ड का तीन माह के लिए गठन किया गया। इस समिति के खुलने से चिरचिटा, मवीकलां, कमाला, केडवा, गावड़ी, गलेहता, हजुराबाद गढ़ी गांव के किसानों को ला...