रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। उत्तरी एवं दक्षिणी सहकारी समिति के परिसर में जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत समिति परिसर में कर्मचारियों ने मिलकर पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे अशोक, अमरूद एवं चंपा लगाए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी नवल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी जगदीश गिरी, सचिव झंनकट लैंपस सुरेश चंद्र सती, सचिव मझोला लैंपस जितेंद्र शर्मा, सचिव नानकमत्ता लैंपस सुमित वर्मा, अशोक कुमार, शीतल पासवान, इक़बाल अहमद, दलजीत सिंह, दलजिंदर सिंह, हिमांशु रावत, दिनेश यादव, सर्वजीत शर्मा, मोहन सिंह, बंटी सिंह, प्रमिला सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...