देहरादून, दिसम्बर 9 -- लक्सर। खेड़ी कला निवासी ओमकार सिंह उम्र 35 साल पुत्र साधुराम खानपुर ब्लॉक की सहकारी समिति में एमडी (प्रबंध निदेशक) के पद पर थे। वे परिवार सहित लक्सर कस्बे में सोसायटी रोड पर मकान बनाकर रह रहे थे। सोमवार की रात अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। परिवार के लोग उनको तुरंत एक नर्सिंग होम लाए, जहां डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर बढ़कर रुड़की के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें रुड़की के अस्पताल ले गए, लेकिन इससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया है। इसके बाद शव घर लाया गया। मंगलवार की सुबह सभी रिश्तेदारों और परिचितों के आने के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।एडीओ सहकारिता खानपुर गौरव शर्मा ने हार्ट अटैक से एमडी की मौत होने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्...