सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को एआर कोआपरेटिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने समिति,बी-पैक्स के सचिवों, कर्मचारियों का विभिन्न स्तरों से निरीक्षण और जांच आदि के नाम पर किए जाने वाले उत्पीड़न को बंद करने साथ ही लखीमपुर खीरी के सचिव के लापता होने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग किए। संघ के जिलाध्यक्ष सत्यदेव द्विवेदी ने कहाकि मांगे पूरी न होने पर समिति के सदस्यता अभियान का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, कोषाध्यक्ष अजादार हुसैन, कृष्णराम यादव, रमाकांत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...