महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता शिवमंगल गुप्ता ने की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने कार्यों और योजनाओं का मांग पत्र सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुआ तो एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजंगे व छह को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उप्र बी-पैक्स कर्मचारी महासंघ की कोर कमेटी की बैठक 16 सितंबर को लखनऊ में हुई थी। प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा 28 अगस्त और 9 मई को भेजे गए मांग पत्रों पर विभाग द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई। इसके चलते प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि विभागीय ...