महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को समय से उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने के लिए मिठौरा क्षेत्र के मोहनापुर गांव में बना साधन सहकारी समिति पिछले 11 वर्षों से बंद पड़ा है। इससे यहां किसानों को उर्वरक एवं बीज की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। किसानों को विवश होकर खुले बाजार एवं अन्य साधन सहकारी समितियों के भरोसे अपनी खेती करनी पड़ रही है। 48 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय किसानों की सुविधा के लिए बने साधन सहकारी समिति मोहनापुर की क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान थी। यहां से मुंडेरा कला, बौलिया राजा, लेदवा, रामपुर मीर, कुइयां कंचनपुर, बड़हरा मीर, मोहनापुर, नारायनपुर आदि गांव के किसान उर्वरक लोन पर ले जाते थे । इस समिति से क्षेत्र के लगभग पांच सौ से अधिक किसान लाभान्वित होते थे, लेकिन संबंधित कर्मचारियों के गलत करगुजारियों की वजह से प...