रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सहकारी समितियों में चुनाव को लेकर मतदाता सूची पर जिले में 145 आपत्तियों पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद सभी आपत्तियां का निस्तारण किया गया। जिला सहायक निबंधक सुमन कुमार ने बताया कि सभी सहकारी समितियां में मतदाताओं की अनन्तिम सूची प्रकाशित की जा चुकी है। जिले की 35 समितियों में अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। मतदाता सूची पर जिले में 145 आपत्तियां प्रस्तुत की गई। सहकारी समितियों में प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर सुनवाई के बाद निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री व इसके बाद दाखिल किये जायेगे। 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच एवं उसी दिन निस्तारण किया जाएगा। 18 फरवरी को नामांकन पत्र वापसी और वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रदर्शन कर चुनाव ...