हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 बाजार में 1350 की जगह 1700 में बिक रही डीएपी 0 गेहूं की बुवाई में जुटे किसानों में खाद न मिलने पर आक्रोश भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। नवंबर महीना गेहूं की फसल की बुवाई का सबसे मुफीद समय माना जाता है। पूरे क्षेत्र में गेहूं की बुवाई चरम पर है। लेकिन बुआई के लिए किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। गुरुवार को ब्लॉक के सभी सरकारी समितियां में डीएपी गायब थी। किसानों का आरोप है की समितियां में जानबूझकर डीएपी नहीं मंगाई जा रही है। उसकी जगह एनपीके मंगाकर किसानों को जबरिया थमाई जा रही है। इससे किसान बाजार से महंगे दामों में घटिया डीएपी खरीद कर फसल बुआई को मजबूर हो रहा है। किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई का सबसे मुफीद समय नवंबर माह होता है। 30 नवंबर तक गेहूं की बुवाई प्रत्येक दशा में हो जानी चाहिए। गेहूं की बुवाई में किसान ड...