दरभंगा, अप्रैल 19 -- दरभंगा। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारी समितियों को मजबूत करने व अधिक से अधिक किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को नर्दिेश दिए हैं। मंत्री डॉ. कुमार ने इसे लेकर शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ जिले में क्रियान्वित सहकारिता विभाग की योजनाओं की वस्तिृत समीक्षा की। यह जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि जिले में गत वर्ष की गई धान खरीद 28563.434 एमटी की तुलना में वर्तमान वर्ष में 5,867 किसानों से 41365.989 एमटी धान की खरीद की गयी है। सभी कृषकों को ससमय शत-प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान के समतुल्य सीएमआर के विरुद्ध 14587 मीट्रिक टन (51.52 प्रतिशत) राज्य खाद्य निगम, दरभंगा को अब तक आपूर्ति की जा चुक...