मथुरा, सितम्बर 10 -- अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति एवं जिला सहकारी बैंक/पैक्स के व्यवसाय में वृद्धि हेतु प्रदेश के अधिक से अधिक कृषकों को बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को समृद्ध बनाये के उद्देश्य से बुधवार को जिला सहकारी बैंक के सभापति निरंजन सिंह धनगर की अध्यक्षता में सहकारी किसान निवास डेम्पियर नगर में जनपद के समस्त समिति सचिवों, अध्यक्षों एवं सहकारी कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारित विवेक कौशल ने अवगत कराया कि 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले सदस्यता महा अभियान में चलाया जाएगा। कौशल ने बताया कि सदस्यता महाभियान-2 के अंतर्गत किसी सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 226 रुपए जमा कर सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण की जा सकेगी। ऐसे सदस्य जो पहले...