प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- किसानों की सुविधा के लिए सहकारी समितियों में अब ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। खाद और बीज खरीदने वाले किसान किसी भी समिति पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। किसानों को नकदी और लंबी कतारों की परेशानी से राहत देने के उद्देश्य से यह सेवा अगस्त के बाद सभी समितियों में शुरू की गई है। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि जिले की कुल 252 सहकारी समितियों में क्यूआर कोड सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। डिजिटल भुगतान बढ़ने से पारदर्शिता के साथ किसानों का समय भी बचेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 15 लाख रुपये से अधिक का ऑनलाइन भुगतान सफलतापूर्वक हो चुका है। किसान गोलू सिंह का कहना है कि समिति में पैसे के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती थी। नई व्यवस्था से खाद-बीज खरी...