रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की बहुउद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के रिक्त 124 डायरेक्टर पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इनमें से 9 वार्डों में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया। शेष 115 पदों में से 30 पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना जताई जा रही है। कुल 267 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। एआर सहकारी समितियां हरीश चंद्र खंडूड़ी ने बताया कि 39 समितियों में दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिससे इन वार्डों में सीधा मुकाबला होगा। कई वार्डों में एकमात्र उम्मीदवार होने से बिना मतदान परिणाम तय माना जा रहा है। नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फरवरी में 385 में से 261 पद निर्विरोध भरे गए थे, जबकि प्रक्रिया स्थगित होने से 124 पद रिक्त रह गए थे। वर्तमान प्रक्रिया में बुधवार को बड़ी संख्...