लखनऊ, जुलाई 28 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सोमवार को सहकारी समितियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला लिया है। वहीं, देववंशी जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल किए जाने के प्रकरण पर भी बैठक में चर्चा हुई। आयोग ने फैसला लिया कि यह मामला केंद्रीय सूची से संबंधित है, इसलिए इस विषय में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को प्रत्यावेदन भेजने की सलाह दी जाए। आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप ने मेरठ के गांव पंचाली निवासी मनोज कश्यप व परिजनों पर हमले का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की है। आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने 1 अगस्त उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति को घटनास्थल पर भेजने का फैसला लिया है। यह भी फैसला लिया गया है कि पिछड़...